Edited By Kalash,Updated: 06 Apr, 2025 02:06 PM

चोरी के मामले में भुलत्थ पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक युवक बीती रात पुलिस थाने की हवालात से फरार हो गया।
भुलत्थ (राजिंदर): चोरी के मामले में भुलत्थ पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक युवक बीती रात पुलिस थाने की हवालात से फरार हो गया। इस मामले में भुलत्थ पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात रात्रि मुंशी के बयानों के आधार पर संतरी पहरे पर बैठे होमगार्ड कर्मी व फरार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एकत्रित जानकारी के अनुसार भुलत्थ सिटी के थाने के नजदीक चौक के पास गिल इलैक्ट्रिकल स्टोर से 30 व 31 मार्च की रात को 20/22 हजार रुपए की चोरी हो गई थी। इस संबंध में दुकान मालिक मनजिंदरपाल सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी खसन के बयानों पर कौशल गिल पुत्र किशन लाल निवासी भुलत्थ के खिलाफ भुलत्थ थाने में मामला दर्ज किया था।
इस मामले की जांच ए.एस.आई. सुखदेव सिंह द्वारा की जा रही है। जिन्होंने कौशल गिल को पकड़ कर भुलत्थ थाने में बंद कर दिया था। इस बीच 3 और 4 अप्रैल की मध्य रात्रि को करीब 4 बजे कौशल गिल भुलत्थ थाने की हवालात से फरार हो गया। इसके बाद भुलत्थ थाने में दिए बयानों में कांस्टेबल विकास ने बताया कि वह सी.सी.टी.एन.एस. ऑप्रेटर और रात्रि मुंशी के पद पर भुलत्थ पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। 3 अप्रैल को जब वह ड्यूटी पर मौजूद था, तो संतरी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कर्मचारी कश्मीर सिंह को हवालात में बंद युवक कौशल गिल की निगरानी की सूचना दी थी। लेकिन 4 अप्रैल को सुबह 4 बजे संतरी कश्मीर सिंह ने मुझे बताया कि हवालात का दरवाजा खुला है और थाने का मुख्य द्वार भी खुला है। हवालात में बंद आरोपी कौशल गिल जेल में नहीं है। जो हवालात खोल कर थाने से फरार हो गया।
भुलत्थ थाने में नाइट मुंशी कांस्टेबल विकास के बयानों पर होमगार्ड जवान कश्मीर सिंह व फरार युवक कौशल गिल पुत्र किशन लाल निवासी भुलत्थ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में जब डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भुलत्थ थाने की हिरासत से फरार हुए युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।
हवालात का दरवाजा कैसे खुला?
भुलत्थ थाने में बंद युवक के भागने के मामले में यह रहस्य बना हुआ है कि थाने में बंद युवक हवालात से बाहर कैसे आया और हवालात का दरवाजा किसने खोला। हालांकि इस मामले में भुलत्थ पुलिस की ओर से संतरी ड्यूटी पर बैठे होमगार्ड जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन भुलत्थ पुलिस स्टेशन में लगे अच्छी गुणवत्ता वाले सी.सी.टी.वी. कैमरों से पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here