Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2023 02:01 PM

श्रद्धालु के बैग में से 12 बोर पिस्टल के जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गुरदासपुर (जीत मठारू): डेरा बाबा नानक की राष्ट्रीय सीमा स्थित पैसेंजर टर्मिनल पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान को जा रही महिला श्रद्धालु के बैग में से 12 बोर पिस्टल के जिंदा कारतूस बरामद किया है।
महिला श्रद्धालु की पहचान भुपिंदर कौर पत्नी नंद सिंह निवासी राजन एनक्लेव जालंधर के रूप में हुई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना डेरा बाबा नानक की प्रभारी दिलप्रीत कौर भंगू ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है