Board Exam शुरू होते ही पड़ा अजीबो-गरीब चक्कर, अधिकारी भी रह गए हैरान

Edited By Vatika,Updated: 18 Feb, 2025 04:23 PM

board exam 2025

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए जिलेभर में 311 परीक्षा केंद्र बनाकर इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न सरकारी स्कूलों के करीब 900 प्रिंसीपलों व लैक्चरारों की ड्यूटियां बतौर सुपरिटैंडैंट व डिप्टी सुपरिटैंडैंट लगाई हैं लेकिन ताज्जुब की बात है कि परीक्षाओं में ड्यूटियां लगते ही किसी के पैर तो किसी के सिर, कान व आंख में दर्द शुरू हो गया है।

वहीं किसी को घर के किसी रिश्तेदार का फंक्शन याद आ रहा है तो किसी के सामने अचानक कोई घरेलू परेशानी खड़ी हो गई है। हैरानी की बात तो यह भी है कि ड्यूटियां कटवाने के लिए डी.ई.ओ. आफिस की ई-मेल पर करीब 150 एप्लीकेशन उक्त परेशानियां लिखकर आ चुकी हैं जिसे देखकर शिक्षा विभाग व बोर्ड अधिकारी परेशान हैं। बोर्ड व विभाग यह सोचकर हैरान हैं कि अगर डयूटी लगने पर उक्त स्टाफ को ऐसी परेशानियां घेर रही हैं तो वे स्कूलों में ड्यूटी कैसे करते होंगे। वहीं ड्यूटी कटवाने के लिए कई ऐसे आवेदन भी आए हैं जिन्होंने बाकायदा सिविल सर्जन से प्रमाणित मैडीकल सर्टीफिकेट लगाए हैं। हालांकि विभाग द्वारा डयूटी काटने के लिए अपनी ओर से कोई भी फैसला न लिए जाने की बात कहकर सभी आवेदन बोर्ड के पास अगली कार्रवाई के लिए भेजे जा रहे हैं जिस पर बोर्ड को ही फैसला लेना है।

प्रमोशन के बाद दूसरे जिलों में ट्रांसफर हुए अध्यापकों की भी लगी ड्यूटियां
बुधवार से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने ऐसे अध्यापकों की ड्यूटियां भी स्कूलों को भेजी हैं जिनकी प्रमोशन होने के बाद अब वे दूसरे स्टेशनों पर ट्रांसफर होने के बाद वहां के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरे जिलों से लुधियाना के विभिन्न स्कूलों में ड्यूटी करने आने वाले अध्यापकों की परीक्षा डयूटी भी बोर्ड ने उनके मौजूदा स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर लगा दी है। उक्त अध्यापकों का तर्क है कि उनको परीक्षा डयूटी करने में कोई दिक्क्त नहीं लेकिन बोर्ड को उनकी परीक्षा डयूटी ऐसे केंद्र में लगानी चाहिए जहां पर वे अपने दूर-दराज स्थित घर से आसानी से आ जा सकें। ताज्जुब की बात तो यह है कि कई स्कूल प्रमुख अपने लैक्चरारों की ड्यूटी कटवाने के लिए विभाग को पत्र भेज रहे हैं जिसमें अजीबो-गरीब तर्क दिए जा रहे हैं।

आज खुलेंगे परीक्षा केंद्र
डिप्टी डी.ई.ओ. जसविंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा केंद्र खोले जाने हैं इसलिए सभी केंद्रों में स्टाफ पूरा हो सके इसके लिए विभाग दिन-रात तैयारिय में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में जिले से करीब 1.17 लाख परीक्षार्थी अपीयर हो रहे हैं जिनमें 12वीं में 33409, 10वी में 39235 एवं मिडल में 45162 विद्यार्थी अपीयर हो रहे हैं।

अभी तक नहीं हुआ पिछली परीक्षा डयूटी व पेपर मार्किंग का भुगतान
लैक्चरार कैडर यूनियन पंजाब के वित्त सचिव और लुधियाना जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2023-2024 में बोर्ड परीक्षाओं और पेपर मार्किंग का भुगतान बोर्ड के उच्चाधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक नहीं किया गया है, जबकि छात्रों से परीक्षा शुल्क और अन्य शुल्क वसूल किए गए हैं। वहीं इस सत्र की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो रही हैं। यूनियन प्रधान ढिल्लों ने बताया कि इस संबंध में बोर्ड सचिव परलीन कौर बराड़ को यूनियन नेताओं ने कैडर की मांगों, समस्याओं और मेहनताने, ऑब्जर्वर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के मेहनताने को सुनिश्चित करने के लिए कहा था जिस पर सचिव ने बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में विचार करने का आश्वासन यूनियन नेताओं को दिया था।उन्होंने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से पिछले सत्र का बकाया भुगतान सुनिश्चित करने और इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की। दविंदर सिंह गुरु, रमनदीप सिंह और प्रैस सचिव अलबेल सिंह पुरैन ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से बोर्ड का 2023/24 का उचित भुगतान सुनिश्चित करने की अपील की है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!