Edited By Kamini,Updated: 15 Jan, 2025 07:06 PM
हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां कंबलों को जंजीरों से बांध कर रखा जाता है।
बठिंडा : पंजाब में एक हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां कंबलों को जंजीरों से बांध कर रखा जाता है। बठिंडा के सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए रखे कंबलों को चोरी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बेड साथ ताले लगा कर रख है। बताया जा रहा है कि बढ़ती ठंड के बीच अस्पताल में कंबल चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।
पूरी घटना बठिंडा के शहीद भाई मनी सिंह सरकारी अस्पताल की है। इस संबंधी जानकारी देत हुए साहब वेल्फेयर सोसायटी के सदस्य गुरविंदर शर्मा ने कहा कि जिस अस्पताल में कंबल भी सुरक्षित नहीं है वहीं मरीज कैसे सुरक्षित होंगे। इसी जच्चा-बच्चा विभाग से बच्चा चोरी होने का डर बना हुआ है। वहीं उक्त मामले में जच्चा बच्चा विभाग के सीनियर मेडिकल अफसर ने कहा कि कुछ मरीज कंबल बाहर लेकर बैठ जाते है और कुछ गलती से बेग में डालकर ले जाते है। मरीज इधर-उधर से कंबल लेकर आते हैं और जब कंबल की जरूरत होती है तो ये कंबल उपलब्ध नहीं होते हैं, इस वजह से कई बार दूसरे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here