Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2023 12:40 PM

पाबंदी को बढ़ा दिया है तांकि राज्य का माहौल खराब ना हो सके।
पंजाब डेस्कः पंजाब में मोबाइल इंटरनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जिला तरनतारन और फिरोजपुर में इटरनेट पर कल तक पाबंदी बढ़ा दी है। यानि 24 मार्च तक पाबंदी को बढ़ा दिया गया है। वहीं पंजाब के जिला अजनाला, मोहाली, मोगा, संगरूर सहित सभी जिलों पर इंटरनेट की सर्विस को बहाल कर दी है।
बता दें कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी लगातार जारी है। इसी के चलते 18 मार्च को पंजाब भर में इंटरनेट को बंद कर दिया था, जिसके बाद आज 2 जिलों पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया है तांकि राज्य का माहौल खराब ना हो सके।