Edited By Kamini,Updated: 11 Apr, 2025 12:08 PM

वहीं खेतों में खड़ी रबी की मुख्य गेहूं की फसल पकने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
टांडा उड़मुड़ : पंजाब में लगातार पड़ रही गर्मी के बीच मौसम में आए बदलाव से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, बदलते मौसम ने किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। मौसम विभाग द्वारा किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज सुबह टांडा क्षेत्र में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है, वहीं खेतों में खड़ी रबी की मुख्य गेहूं की फसल पकने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। यहां यह भी बता दें कि टांडा समेत कई अन्य जिलों में बारिश से थोड़ी राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि टांडा क्षेत्र में कटाई का काम पहले से ही चल रहा है और गेहूं की कटाई में और देरी हो सकती है। टांडा क्षेत्र में हुई बारिश से गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन कटाई का सीजन शुरू होने से किसानों को खेतों में पकी फसलों की चिंता सताने लगी है। किसानों ने गेहूं की फसल से बहुत सारी उम्मीदें और अपेक्षाएं लगाई हैं, जिसे उन्होंने अपने बच्चों की तरह पाला है। इस संबंध में सेवानिवृत्त जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतनाम सिंह का कहना है कि यदि अधिक बारिश हुई तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। उधर, पंजाब मंडी बोर्ड के अधीन मुख्य अनाज मंडी टांडा व इसकी सहायक मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन गेहूं की कटाई का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here