Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 06:56 PM

उत्तराखंड में स्थित श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा की यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पंजाब डैस्क : उत्तराखंड में स्थित श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा की यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि 25 मई श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खोल दिए जाएंगे, जिसके लिए रास्ते को बर्फ को हटाने और रास्ते को तैयार करने के लिए भारतीय सेना की एक टीम गुरुद्वारा गोविंदघाट के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि 25 मई से श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसके चलते सेना द्वारा टूटे-फूटे रास्ते की रिपेयर की जा रही तथा रास्ते में जो पुल टूट गए थे, उनका निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि अगले महीने से इस यात्रा का बिना किसी रुकावट के संचालन किया जा सके।
इस बारे जानकारी देते हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह ने बताया है कि 25 मई से श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने जा रहे हैं, जिसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है और 25 जवानों की एक टुकड़ी गुरुद्वारा गोविंदघाट के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि 22 मई को ऋषिकेश गुरुद्वारा से पंच प्यारों की अगुवाई में यात्रा की औपचारिक शुरूआत होगी। बिंद्रा ने बताया कि गुरुद्वारा गोविंद घाट के पास नदी पर बना पुल टूट गया था, जिसका फिर से निर्माण करवाया जा रहा है।