Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Feb, 2024 09:31 PM
![big news farmer leader jagjit singh dallewal s health deteriorated](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_21_30_18276152412-ll.jpg)
किसान आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
पटियाला : किसान आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और जलन हो रही थी और बुखार भी आ रहा था। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा उनका चैकअप लगातार जारी है। डल्लेवाल को 99 बुखार पाया गया है और उनके बीपी में भी सुधार हुआ है। उन्हें 15 मिनट पहले ही इलाज के लिए यहां लाया गया है।
यह भी पढ़ें-: 21 वर्षीय किसान की मौत पर CM मान ने जताया गहरा दुख, कर दिया यह बड़ा ऐलान
जिक्रयोग्य है कि किसानों का शंभू बार्डर व खन्नौरी बार्डर पर संघर्ष लगातार जारी है। केंद्र के साथ एक के बाद एक लगातार मीटिंगों का दौर भी जारी है, लेकिन केंद्र की तरफ से कोई सकारात्मक रवैया सामने न आने पर किसानों ने संघर्ष तेज कर दिया है। आज भी पुलिस और किसानों के बीच तीखा टकराव देखने को मिला। वहीं आज 21 वर्षीय किसान, जोकि बठिंडा का रहने वाला था, की दुखदायी खबर भी सामने आई है। पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं और वाटर कैनन से पानी की बौछारें की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें-: जालंधर के दो विधायकों के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action, इन आरोपों के तहत केस दर्ज