बड़ी खबर: पंजाब की इस Jail में CM मान का औचक दौरा

Edited By Kamini,Updated: 16 Jan, 2023 05:01 PM

big news cm mann s surprise visit in this jail of punjab

आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कपूरथला जेल का औचक दौरा करने पहुंचे।

कपूरथला : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि राज्य सरकार जेलों में वैज्ञानिक तरीकों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए व्यापक रूप-रेखा तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज यहां जिला जेल का औचक दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च क्षमता वाले जैमर, डोर मैटल डिटेक्टर समेत अन्य उपकरण स्थापित करने के अलावा विभाग को वाहन मुहैया करवा रही है, जिससे जेलों में सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रबंधों की व्यवस्था मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि जेल अथॉरिटी की अपील पर अति-आधुनिक तकनीक के साथ और अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरे जेलों में लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा प्रबंधों में कोई कमी बाकी न रहे।

जेलों में नशों और मोबाइलों की सप्लाई को सख्ती से रोकने की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हुक्म दिए कि इस गैर-कानूनी रुझान को रोकने के लिए अपेक्षित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जेलों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है और इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भगवंत मान ने कैदियों को अपने अतीत का त्याग करके मुख्य धारा में शामिल होने का न्योता दिया।

मुख्यमंत्री ने जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की रिपोर्टों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस समस्या से निपटने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेलों में मेडिकल स्टाफ की तैनाती पक्के तौर पर की जाएगी, जिससे इमरजैंसी की सूरत में कैदियों को इलाज मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि जेलों में नई ऐंबूलैंस भी भेजी जाएंगी, जिससे जरूरत पड़ने पर इनका प्रयोग किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कैदियों के मनोरंजन के लिए स्थापित किये ‘रेडियो उजाला’ के द्वारा उनको सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बॉन्ड भरने के लिए वित्तीय रूप से असमर्थ कैदियों संबंधी सभी जेलों से रिपोर्ट मांगी है, जिससे उनको मुख्य धारा में लाने के लिए सहायता की जा सके। भगवंत मान ने कहा कि जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने के लिए नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे अदालती प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जेल के अस्पताल, लैबॉरेटरी, वॉर्ड, इमरजैंसी का दौरा भी किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!