Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jan, 2025 07:39 PM
लुधियाना में मैडीकल करवाने आए 2 मुलजिमों के पुलिस कस्टडी से फरार होने की सूचना है।
लुधियाना (राज) : लुधियाना में मैडीकल करवाने आए 2 मुलजिमों के पुलिस कस्टडी से फरार होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सिविल अस्पताल मेडिकल करवाने लाए दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। पता चला है दोनों आरोपियों को थाना डिविजन नबर 7 की पुलिस ने काबू किया था। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मुलाजिम उनका मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए तो आरोपियों ने पहले उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया फिर धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।