Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 06:23 PM

केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाहर से थ्रो किए पैकेटों व हवालातियों व कैदियों से तलाशी के दौरान 22 मोबाईल फोन, 170 पूड़ियां जर्दा, 7 डब्बीयां सिगरेट, 12 बंडल बीड़ियां, 3 डाटा केबल, 1 हैड फोन, 2 वॉयरलैस ऐयरफोन, 2...
फिरोजपुर (परमजीत सोढी) : केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाहर से थ्रो किए पैकेटों व हवालातियों व कैदियों से तलाशी के दौरान 22 मोबाईल फोन, 170 पूड़ियां जर्दा, 7 डब्बीयां सिगरेट, 12 बंडल बीड़ियां, 3 डाटा केबल, 1 हैड फोन, 2 वॉयरलैस ऐयरफोन व अन्य सामान बरामद किए है। उक्त मामलों में पुलिस ने अज्ञात लोगों के साथ-साथ कैदी व हवालातियों के खिलाफ मामलें दर्ज किए है।
जानकारी देते थाना सिटी फिरोजपुर के सहायक इंस्पैक्टर रमन कुमार ने बताया कि दूसरे मामलें में जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी के दौरान कैदी आत्मा सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी वारस वाला जट्टा मक्खू जिला फिरोजपुर, हवालाती बंदी प्रभजोत सिंह उर्फ हरभजोत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी हरीके पतन, हवालाती मुख्तैयार सिंह पुत्र वीर सिंह चक्क पंजेके थाना गुरुहरसहाय, हवालाती गुरप्रीत सिंह पुत्र मुख्तैयार सिंह वासी प्रताप नगर बठिंडा थाना कोतवाली बठिँडा, हवालाती बलजिन्द्र सिंह पुत्र नैब सिंह वासी गली नंबर 5/2 जोगी नगर थाना कैनाल कालोनी बठिंडा, कैदी सुखदेव सिंह पुत्र तारा सिंह वासी गांव दोले वाला कोट ईसेखां जिला मोगा व अज्ञात व्यक्तियों से 5 टच सक्रीन मोबाईल फोन, 8 कीपैड मोबाईल फोन, 3 डाटा केबल, 1 चार्जर, 2 ऐयरफोन, 4 अडाप्टर, 1 सुई पिन बरामद हुई है। मामलों की जांच कर रहे रमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।