Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2022 04:37 PM

पटियाला में हुई हिंसा को लेकर शिव सेना के राज्य प्रधान योगराज शर्मा ने बड़ा
पटियाला: पटियाला में हुई हिंसा को लेकर शिव सेना के राज्य प्रधान योगराज शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए हरिश सिंगला को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। दरअसल, हरिश सिंगला ने ही खालिस्तानी विरोधी मार्च निकालने का ऐलान किया था। योगराज शर्मा ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें पार्टी से बाहर निकाला गया है।
बता दें कि सिख संगठनों तथा हिन्दू संगठनों के बीच जबर्दस्त टकराव के दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ जिसके बाद पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर करना पड़ा। पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) राकेश अग्रवाल ने बताया कि हालात फिलहाल काबू में हैं। अफवाहों के कारण माहौल बिगड़ा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें तथा शहर में शांति बनाए रखने में सहयोग दें।