Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Mar, 2025 06:20 PM

नगर थाना नं. 2 की प्रभारी प्रोमिला सिद्धू के नेतृत्व में सहायक सबइंस्पैक्टर विनोद कुमार ने पुलिस पार्टी सहित 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 70 वर्षीय सुजान सिंह पुत्र टिल्लु सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिकदंडाधिकारी नवनीत कौर धारीवाल...
अबोहर : नगर थाना नं. 2 की प्रभारी प्रोमिला सिद्धू के नेतृत्व में सहायक सबइंस्पैक्टर विनोद कुमार ने पुलिस पार्टी सहित 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 70 वर्षीय सुजान सिंह पुत्र टिल्लु सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिकदंडाधिकारी नवनीत कौर धारीवाल की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने इस मामले में बच्ची के 164 के ब्यान भी अदालत में दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 28.2.25 धारा 65 (2), 352 (3) बीएनएस व 4 पोस्को एक्ट के तहत सुजान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि शहर के ही स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची जो कि गरीब परिवार से है, को जब उसकी मां मजदूरी पर गई थी और वह घर पर अकेली थी तो घर के निकट ही रहने वाला 70 वर्षीय व्यक्ति उनके घर आया और बच्ची के हाथ पांव बांधकर व मुंह बंद कर अपने घर ले गया और जहां पर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।