Edited By Kamini,Updated: 14 Feb, 2025 06:49 PM
![big action by vigilance bureau](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_49_460280477vigilanceaction-ll.jpg)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत पटवारी के सहायक को काबू किया है।
नवांशहर (ब्रह्मपुरी) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत पटवारी के सहायक को काबू किया है। आरोपी सहायक की पहचान रामपाल के रूप में हुई है, जिसे रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, राजस्व हलका नवांशहर-1 में तैनात पटवारी विपिन कुमार का सहायक पटवारी के लिए 3 हजार रुपये की रिश्वत की दूसरी किश्त ले रहा था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने खुलासा किया कि यह गिरफ्तारी एसबीएस नगर जिले के नवांशहर शहर में न्यू आबादी के निवासी प्रदीप कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास मदद के लिए संपर्क किया था क्योंकि पटवारी विपिन कुमार ने अपने जमीनी घर के विरासत इंतकाल की प्रक्रिया के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले, शिकायतकर्ता ने पटवारी की हिदायत मानते हुए उसके करिंदा/सहायक रामपाल को 2 हजार रुपये अग्रिम रिश्वत दी थी। जब आरोपी पटवारी ने तय की गई रिश्वत की बाकी राशि देने के लिए दबाव डाला, तो शिकायतकर्ता ने मदद के लिए विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक पुष्टि करने के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी रामपाल को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से दूसरी किस्त के रूप में 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इस दौरान पटवारी विपिन कुमार गिरफ्तारी से बचने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी और पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाने जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा, जबकि विजिलेंस ब्यूरो की टीमें फरार पटवारी का सक्रियता से पीछा कर रही हैं। इस मामले की आगे जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here