Edited By Kamini,Updated: 19 Dec, 2024 12:09 PM
पंजाब में भयानक हादसे की सूचना मिली है। इस दौरान ट्रक में भयानक आग भी लग गई जिससे व धूं-धूं कर जलकर राख हो गया।
लुधियाना (गणेश) : पंजाब में भयानक हादसे की सूचना मिली है। लुधियाना में दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर पर एक ट्रक पलट गया और देखते ही देखते उसमें भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक दिल्ली रोड से जालंधर की ओर जा रहा था, तभी ट्रक का टायर फटने से ट्रक असंतुलित हो गया और फ्लाई ओवर पर पलट गया।
इस दौरान ट्रक में भयानक आग भी लग गई जिससे व धूं-धूं कर जलकर राख हो गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, घटना के बाद से ड्राइवर मौके से भाग गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here