पंजाब में  चिप वाले मीटरों को लेकर भारतीय किसान यूनियन कादियां की चेतावनी

Edited By Urmila,Updated: 13 Mar, 2023 05:55 PM

bhartiya kisan union qadian warns about chip meters in punjab

आज भारतीय किसान यूनियन कादियां जिला बरनाला की अहम मीटिंग जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह छीनीवाल की अध्यक्षता में गुरुद्वारा तप अस्थान बीबी प्रधान कौर बरनाला में हुई।

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): आज भारतीय किसान यूनियन कादियां जिला बरनाला की अहम मीटिंग जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह छीनीवाल की अध्यक्षता में गुरुद्वारा तप अस्थान बीबी प्रधान कौर बरनाला में हुई।
इस मौके किसानों की बड़ी गिनती को संबोधन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में धोखे से चिप वाले मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसकी जत्थेबंदी द्वारा निंदा की जाती है। सरकार की यह मंशा पूरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर गांवों में मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा अपनी जरूरत अनुसार अपनी जमीन पर बैंकों से कर्जा लिया जाता है, उस प्रक्रिया के तहत बैंकों द्वारा बेजरूरी 20-25 साल पुराना रिकार्ड मांगा जा रहा है। साथ ही और गुंझलदार कागजी कार्रवाई की जा रही है।

इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। पंजाब में नए निकल रहे रोड हाइवे में आती जमीनों का बंटवारा पहल के आधार पर किया जाए, ताकि जमीनों को लेकर झगड़े पैदा न हों। यदि सरकार द्वारा इन मसलों पर ध्यान न दिया, तो जत्थेबंदी द्वारा विशाल संघर्ष किया जाएगा। इस मौके गुरनाम सिंह ठीकरीवाल, जरनैल सिंह सहौर, हरपाल सिंह पक्खो कलां, ऊधम सिंह जोधपुर, ब्लाक अध्यक्ष जसवीर सिंह कालेके, जसवीर सिंह, गुरध्यान सिंह, परमजीत सिंह, गुरचरन सिंह, छिंदा, करनैल सिंह, उदय सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह आदि के अलावा भारी संख्या में यूनियन के नेता हाजिर थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!