Edited By Vatika,Updated: 06 Oct, 2023 08:17 AM

8 साल की बेटी से बेरहमी से मारपीट करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लुधियाना(अनिल): थाना बस्ती जोधेवाल के अधीन आते बलदेव नगर में रहने वाली एक महिला द्वारा अपनी ही 8 साल की बेटी से बेरहमी से मारपीट करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जब इस मामले में थाना जोधेवाल के प्रभारी गुरमुख सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई दिन पहले उनको एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक 8 साल की लड़की जस्सी ने कागज पर एक शिकायत लिख कर दी थी जिसमें उसने लिखा था कि उसकी मां उससे हर रोज बेहरहमी से मारपीट करती है और उसे खाने के लिये रोटी तक नहीं देती है।

उक्त महिला द्वारा अपनी बेटी की मारपीट करने की सारी हरकत गली में लगे एक कैमरे में भी कैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित लड़की व उसकी मां को थाने में बुलाया। वहां पर उक्त महिला ने अपनी बेटी से लिखित रूप से मांफी मांगी है जिसके बाद दोनों मां-बेटी को वापस घर भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने उक्त लड़की के पड़ोस में रहने वाले लोगों को लड़की का ध्यान रखने बारे कहा है। अगर दोबारा लड़की के साथ मारपीट हुई तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
