Edited By Vatika,Updated: 28 Jun, 2023 01:02 PM
यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई।
जालंधर (चोपड़ा): अगर आप भी अपने बच्चों को घर में अकेला छोड़ते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, शहर में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि दिनदहाड़े घर को निशाना बना रहे है।
मामला गोल्डन एवेन्यू फेज 2 का है, जहां एक प्लॉट में रह रहे प्रवासी परिवार के बच्चों से मारपीट कर लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई।
सामने आई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक एक्टिवा सवार घर का दरवाजा खटखटाता है तो बच्चा गेट नहीं खोलता लेकिन लुटेरा खुद गेट में हाथ डालकर अंदर आ जाता है । बच्चों के अनुसार लुटेरे ने उन्हें बेरहमी से पीटा और सिलेंडर लेकर फरार हो गया।
इसमें से एक बच्चे ने हिम्मत जुटाकर एक्टिवा का पीछा भी किया, आस-पास शोर मचाते हुए लोग इकट्ठे भी हुए लेकिन वह भागने में सफल हो गया। इस पूरे मामले की शिकायत थाना डीविजन नंबर 7 में करवाई गई है।