Edited By Kalash,Updated: 05 Dec, 2024 06:24 PM
पुलिस को दी शिकायक में धीरज मेहरा पुत्र नमिंदर लाल मेहरा के बताया कि उसने व्हाट्सएप पर अगसतीना नाम की महिला के करने पर टेलीग्राम ऐप डाउनलोड किया था।
नवांशहर : पुलिस ने 66 आई.टी. एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायक में धीरज मेहरा पुत्र नमिंदर लाल मेहरा के बताया कि उसने व्हाट्सएप पर अगसतीना नाम की महिला के करने पर टेलीग्राम ऐप डाउनलोड किया था। इसमें उन्हें ऑनलाइन ऐप के लिए वोटिंग का काम कर दिया गया था। इसके बाद उसे टास्क देते हुए कहा कि उसने ऑनलाइन ऐप पर वोट डालनी है और 3 वोट डालने पर उसे 150 रुपये मिलेंगे।
वोट देने के बाद उनके बैंक खाते में 150 रुपये आ गए। इसके बाद उक्त महिला ने उसे वी.आई.पी. ग्रुप में शामिल कर लिया। इस वी.आई.पी. ग्रुप में जॉर्ज विलियम नाम के एक फर्जी व्यक्ति ने उसे चैरिटी के नाम पर पैसे देने शुरू कर दिए। उनसे बताया कि उक्त व्यक्तियों ने उसे बिटकॉइन वॉलेट दे दिया और उसका लॉगिन और पासवर्ड भी दिया। इसमें उसकी रकम दोगुनी दिखाई जा रही थी। उसने बताया कि जब उसने उक्त व्यक्ति से पूछा कि उसके खाते में पैसे क्यों नहीं आ रहे तो उन्होंने बताया कि आप जैसे-जैसे काम पर पैसे लगाते रहोगे पैसे दुगने हो जाएंगे और बिटकॉइन में जमा हो जाएंगे और बाद में एक साथ मिल जाएंगे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस तरह उक्त व्यक्तियों ने उससे 19,73,763 रुपये की ठगी की है। पुलिस को दी शिकायत में उसने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। उक्त शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here