Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jan, 2025 05:37 PM
बठिंडा में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बठिंडा की रहने वाली लड़की कनाडा में लापता हो गई है, जिसके बाद परिवार का हाल बेहाल है। जानकारी अनुसार बठिंडा के गांव संदोहा निवासी संदीप कौर गत 15 जनवरी से कनाडा में लापता बताई जा रही है...
बठिंडा : बठिंडा में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बठिंडा की रहने वाली लड़की कनाडा में लापता हो गई है, जिसके बाद परिवार का हाल बेहाल है। जानकारी अनुसार बठिंडा के गांव संदोहा निवासी संदीप कौर गत 15 जनवरी से कनाडा में लापता बताई जा रही है तथा उसका कोई अता-पता नहीं है। संदीप कौर का सोशल मीडिया अकाऊंट भी बंद आ रहा है, जिसके बाद संदीप कौर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इस मामले में केंद्र सरकार उनकी मदद करे। हालांकि दूसरी तरफ कनाडा पुलिस का कहना है कि संदीप कौर समुद्र में डूब गई है।
बता दें कि संदीप कौर बठिंडा के गांव दोहा की रहने है, जोकि आईलैट्स करके कुछ महीनों पहले ही कनाडा गई थी।
परिवार का कहना है कि बड़े चाव के साथ उन्होंने अपनी बेटी को कनाडा भेजा था ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके, लेकिन इस सबके बीच उसका इस तरह से लापता होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।