Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2022 04:51 PM

आम आदमी पार्टी की तरफ से चुने गए राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने
चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी की तरफ से चुने गए राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बड़े सवाल खड़े किए हैं। बादल ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि यह सरकार दिल्ली से चलने वाली है और इसने पंजाब के हक पर पहला डाका मार दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में से राज्यसभा के लिए दिल्ली के नेताओं को भेजना निंदनिय है। यह सीधा -सीधा पंजाबियों के हकों पर डाका है, इसी तरह राज्यसभा में से पंजाब का पानी भी छीन लिया जाएगा।
बादल आज लगातार दूसरे दिन लंबी हलके गांवों के दौरे पर निकले हुए थे। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने हलके के साथ राजनीतिक तौर पर नहीं बल्कि पारिवारिक तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस बार चुनाव नतीजों को गलत प्रापेगंडा का प्रभाव बताया। उन्होंने ‘आप ’ की तरफ से नियुक्त किए राजसभा सदस्यों पर सवाल खड़े करते कहा कि दिल्ली से राजसभा मैंबर लिए गए हैं, जबकि यह पंजाब का हक था। यह राज दिल्ली से चलेगा अब पंजाब का पानी भी वह दिल्ली ले जाएंगे। साथ ही बादल ने कहा पंजाब के मंत्री नाम के ही हैं जबकि सरकार तो दिल्ली से ही चलेगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को राज्यसभा के लिए सभी नामों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें AAP नेता राघव चड्ढा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, IIT प्रोफ़ैसर सन्दीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाऊंडर अशोक मित्तल और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया गया है। इन उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन भी दाख़िल कर दिए गए है।