Edited By Radhika Salwan,Updated: 13 Aug, 2024 05:52 PM
मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है।
पंजाब डेस्क- मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। हर कोई उन्हें अच्छी तरह जानता है। उनकी गायकी के काफी लोग कायल हैं। वह अपने अधिकांश गीत स्वयं ही लिखते हैं। शब्दों से खेलने का उनका अपना तरीका है। उनके ज्यादातर गाने आज भी लोगों की जुबानों पर हैं।
बता दें कि पिछले शनिवार को ब्रिस्बेन के बेला कॉलेज, क्वींसलैंड टैक्सी क्लब, विरसा प्रोडक्शंस के सहयोग से बब्बू मान का लाइव शो आयोजित किया गया था। कार्यक्रम हिल्सॉन्ग माउंट ग्रेवेट में किया गया था। ब्रिस्बेन निवासी और युवा पीढ़ी बब्बू मान को देखने और सुनने के लिए काफी उत्सुक थे। कार्यक्रम में किसी भी तरह की हानि से बचने के लिए पुलिस प्रशासन और सुरक्षा का पूरा सहयोग लिया गया। इस मौके पर बाबू मान ने 'चांद चांदनी', 'हशर', 'उचियां इमारतां' जैसे कई गाने गाए और बब्बू मान ने दर्शकों को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के संदेश भी दिए।