Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2023 10:21 AM

गैंगस्टर कुलबीर नरवाना का पक्का यार था।
पटियाला(कंवलजीत): तलवंडी सबो से पूर्व प्रेजिडेंट नगर काउंसिल अजीज खान की गत रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अजीज खान गैंगस्टर कुलबीर नरवाना का पक्का यार था।
जानकारी के अनुसार उक्त हादसा घने कोहरे के कारण जिला संगरूर के काला झाड़ टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि अजीज खान की स्कार्पियों डिवाइडर से टकरा गई, जिसक कारण मौके पर ही अजीत खान की मौत हो गई जबकि उसके गनमेन को गंभीर रूप में चोटें लगी हैं जिनको पटियाला केयर जिंदा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।