Edited By Vatika,Updated: 21 Jun, 2023 08:11 AM

पर्चा दर्ज करवाने के शक में सिख युवक को जमकर पीटा, बाजू की हड्डी टूटी
अमृतसर: श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर पर्यटकों की फोटो खींचने वाले कुछ तथाकथित प्राइवेट फोटोग्राफरों की गुंडागर्दी तो जैसे थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत माह उक्त फोटोग्राफरों ने जहां श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने आए नाबालिगों से काफी मारपीट की थी, वहीं अब उक्त फोटो ग्राफरों ने एक सिख युवक बलजीत सिंह पर हमले कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। इस हमले के दौरान बलजीत सिंह काफी घायल है और उसकी एक बाजू की हड्डी टूट गई है।
पता चला है कि फोटो ग्राफरों को शक था कि विगत माह उन पर नाबालिगों से मारपीट करने प्रति जो मामला दर्ज हुआ है, वो मामला उक्त बलजीत सिंह ने दर्ज करवाया है, जिस पर फोटो ग्राफरों ने सिख युवक की जमकर मारपीट की। बलजीत सिंह पर पहले वार किए और जब वो जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसा तो बलजीत पर फोटो ग्राफरों ने जमकर सोढे की बोतलें चलाईं। बलजीत सिंह अब उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित बलजीत सिंह ने बताया कि वो श्री हरिमंदिर साहिब के पास एक निजि होटल के बाहर खड़ा था और उसी दौरान कुछ फोटो ग्राफर अपने हाथों में तलवारें और गंडासे लेकर आए और उस पर वार करने शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि उसकी एक बाजू की हड्डी टूट गई है और एम.आर.आई. रिपोर्ट में उसके दिमाग में एक क्लाऊट आया है।
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
इस संबंध में थाना बी डिविजन के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर शिवदर्शन सिंह का कहना है कि इस संबंध में बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सारे मामले की जांच की जा रही है। मामले में जल्द ही आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त मामले में बलजीत सिंह पर हमला करने की वीडियो भी उनके पास आ गई है।