कड़कती दोपहर में ATM को लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

Edited By Radhika Salwan,Updated: 07 Jun, 2024 02:41 PM

atm caught fire in the scorching afternoon causing panic among people

शहर के मध्य में स्थित संगरूर के बस स्टैंड में लगे ए.टी.एम में आज दोपहर अचानक आग लग गई और एटीएम जलकर राख हो गया।

संगरूर - शहर के मध्य में स्थित संगरूर के बस स्टैंड में लगे ए.टी.एम में आज दोपहर अचानक आग लग गई और एटीएम जलकर राख हो गया। अचानक आग लगने से बस स्टैंड में यात्रियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ए.टी.एम को लगी आग पास में लगती समाचार एजेंसी अखबार और किताबों की दुकान तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक ए. टी. एम जलकर राख हो चुका था।

मौके पर पहुंचे एक्सिस बैंक के मैनेजर विशाल मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे बैंक का ए.टी.एम बस स्टैंड पर लगा हुआ था और करीब 12:15 बजे उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि ए. टी. एम को आग लग गयी है। जब वह मौके पर पहुंचा तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ चुकी थी और उसने आग पर काबू पा लिया था।

उन्होंने बताया कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ए. टी.एम कैश के बारे में पूछने पर मैनेजर ने बताया कि ए. टी. एम नकदी के बारे में उनकी निजी कंपनी की टीम आएगी और वह जांच के बाद ही आग लगने के कारण और नुकसान के बारे में बता सकेगी।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!