पंजाब के व्यापारियों के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2025 02:01 PM

arvind kejriwal s big announcement for punjab traders

पंजाब के कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेक्टरवार समितियों

चंडीगढ़: पंजाब के कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेक्टरवार समितियों की शुरुआत की गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इसकी शुरुआत करवाई। इस मौके पर समितियों के चेयरमैन और सदस्यों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब सत्ता आपके हाथ में है, आप जो भी फैसले लेंगे हम उसी के अनुसार चलेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने हमें सत्ता दी थी और आज हम यह सत्ता आपके हाथ में सौंपने जा रहे हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि आप फैसले लें, हम उसी के अनुसार चलेंगे। पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री आपके असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने से पहले 'वसूली सिस्टम' चलता था, जिसमें कारोबारियों को परेशान करके हिस्सा लिया जाता था। इससे तंग आकर धीरे-धीरे इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर चली गई। कभी पंजाब इंडस्ट्री के मामले में पहले नंबर पर था, लेकिन धीरे-धीरे 18वें नंबर पर पहुंच गया।

केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई और हम पिछले 3 सालों से उस सिस्टम को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इस क्षेत्र में सरकार की ओर से कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं। यह 'इंडस्ट्री फ्रेंडली पीरियड' था, लेकिन आज से यह 'क्रांतिकारी सिस्टम' बन जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, अब आप जो भी फैसले लेंगे सरकार उसी के अनुसार नीतियां बनाएगी। केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार पंजाब की तरक्की के लिए काम कर रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!