जाली वीजा होने के कारण डिपोर्ट हुआ आरोपी गिरफ्तार

Edited By Des raj,Updated: 06 Aug, 2018 12:11 AM

arrested due to fake visa

श्री गुरु राम दास इंटरनैशनल एयरपोर्ट इंमीग्रेशन अफसर ने जतिन्द्र सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी मूद नाभा पटी बरनाला के पेपरों की जांच की तो जाली पाए गए। इस पर थाना एयरपोर्ट के ए.एस.आई. गुरभेज सिंह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

अमृतसर(बौबी): श्री गुरु राम दास इंटरनैशनल एयरपोर्ट इंमीग्रेशन अफसर ने जतिन्द्र सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी मूद नाभा पटी बरनाला के पेपरों की जांच की तो जाली पाए गए। इस पर थाना एयरपोर्ट के ए.एस.आई. गुरभेज सिंह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार आरोपी साऊथ अफ्रीका का नागरिक था, जब वह कतर एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या क्यू.आर.-548 से अमृतसर श्री गुरु राम दास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरा तो उसके पेपरों की जांच की गई। जांच में उसका रैजीडैंशियल वीजा जाली पाया गया। थाना एयरपोर्ट की पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!