छात्रों के लिए सुनहरा मौका, नवोदय विद्यालय में दाखिले शुरू... ऐसे करें आवेदन

Edited By VANSH Sharma,Updated: 05 Aug, 2025 08:04 PM

applications started in navodaya vidyalaya

छात्रों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और समय पर आवेदन करें।

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): गुरदासपुर जिले के डबूरी गांव में स्थित पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए गुरदासपुर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि वे छात्र जो कक्षा 10वीं में 60% या उससे अधिक अंक लेकर पास हुए हैं, आवेदन करने के पात्र हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार ने सत्र 2024-25 में गुरदासपुर जिले के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल (CBSE या किसी अन्य राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की होनी चाहिए। डॉ. बेदी ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म https://form.gle/CBT929UCyAtMfxWG6 इस लिंक पर भरा जा सकता है।

इसके अलावा, जो छात्र चाहें, वे ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025, शाम 4:00 बजे तक है। यह फॉर्म पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, डबूरी (गुरदासपुर) के प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सभी योग्य छात्रों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और समय पर आवेदन करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!