गुस्साए किसानों का प्रदर्शन, पुलिस स्टेशन के बाहर दिया धरना

Edited By Radhika Salwan,Updated: 28 May, 2024 05:32 PM

angry farmers protested outside the police station

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पठानकोट रोड शो को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही पुलिस ने सुबह-सुबह किसान नेता को गिरफ्तार कर लिया।

बमियाल/दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया)- आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पठानकोट रोड शो को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही पुलिस ने सुबह-सुबह किसान नेता को गिरफ्तार कर लिया।

कीर्ति किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव सतबीर सिंह सुल्तानी के नेतृत्व में किसान नेताओं द्वारा नरोट जैमल सिंह थाने के बाहर धरना दिया गया। इस मौके पर बात करते हुए किसान नेता सतबीर सिंह सुल्तानी ने कहा कि पंजाब में किसान संगठनों द्वारा सिर्फ बीजेपी का विरोध किया जा रहा है, बाकी पार्टियों का नहीं, लेकिन इस धरने के चलते पुलिस ने हमारे किसान नेता को बेवजाह ही गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया, जिस कारण यह धरना लगाया गया है।

PunjabKesari

यह धरना लगभग चार घंटे तक लगातार जारी रहा, जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसान नेता को तुरंत रिहा कर दिया। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर परमजीत सिंह स्टूडेंट यूनियन , क्रांति स्टूडेंट यूनियन, सुखदेव सिंह, उत्तम चंद विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!