Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jul, 2025 08:37 PM

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने वाले गिरोह के सदस्य गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है।
अमृतसर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने वाले गिरोह के सदस्य गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ जंडियाला गुरु थाने की पुलिस और आरोपी के बीच गांव चौहान ड्रेन के नजदीक हुई।
पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह गोपी को पहले से गिरफ्तार किया गया था और उसे हथियार बरामदगी के सिलसिले में घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था। जब पुलिस पार्टी आरोपी को चौहान ड्रेन इलाके में ले गई, तो अचानक उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो गुरप्रीत की टांग में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में लिया और तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी गुरप्रीत सिंह एक कुख्यात अपराधी है, जो क्षेत्र में कई वारदातों में शामिल रहा है। कुछ समय पहले इसने एक किराना स्टोर मालिक सुरिंदर करियाना से 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की थी। जब दुकानदार ने फिरौती देने से इंकार कर दिया, तो आरोपी ने उसकी दुकान पर फायरिंग कर दी थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मौके से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि ये हथियार किसी बड़ी आपराधिक साजिश में इस्तेमाल किए जाने वाले थे। पुलिस आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर चुकी है। आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और उसके संपर्क में रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।