Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jun, 2023 05:14 PM

महानगर में अवैध कब्जों को लेकर नगर सुधार ट्रस्ट की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
अमृतसर (गांधी) : महानगर में अवैध कब्जों को लेकर नगर सुधार ट्रस्ट की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवाड़ द्वारा चलाई गई अतिक्रमण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत आज रंजीत एवेन्यू स्थित बी ब्लॉक डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर कॉरिडोर में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान पूरे कॉरिडोर को खाली करवाया गया। इस दौरान एम.के. होटल के सामने मार्कीट कोरिडोरों को भी नाजायज़ कब्जो से निजात दिलाई गई। नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा लिए गए एक्शन के दौरान जे.ई. अनुराग महाजन भी मौजूद थे।
