Spa Center पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने को लेकर इस SHO पर गिरी गाज

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Sep, 2023 11:36 PM

this sho was blamed for laxity in taking action at spa center

पुलिस कमिश्नर जालंधर आज 4 थानों के एस.एच.ओ. की ट्रांसफर किए जाने के साथ-साथ 2 एस.एच.ओ. को लाइन हाजिर किया गया।

जालंधर : पुलिस कमिश्नर जालंधर आज 4 थानों के एस.एच.ओ. की ट्रांसफर किए जाने के साथ-साथ 2 एस.एच.ओ. को लाइन हाजिर किया गया। लाइन हाजिर किए गए पुलिस अधिकारियों में थाना नं. 7 के एस.एच.ओ. परमिंद्र सिंह और महिला थाना की सुरिंद्र कौर को शामिल हैं। एस.एच.ओ. परमिंद्र सिंह की जगह अब मुकेश कुमार को थाना नं. 7 में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है।

दरअसल परमिंद्र सिंह के इलाके में स्पा सैंटर में चल रहे गंदे धंधे का कारोबार काफी फलफूल रहा था, जिस पर उनके द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था। इंस्पैक्टर के अपराधियों पर कार्रवाई न करने और उन्हें संरक्षण देने तथा लोगों के साथ गलत व्यवहार के चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। बता दें कि इंस्पैक्टर परमिंद्र द्वारा स्पा सैंटर पर कोई एक्शन न लिए जाने के बाद खुद ए.डी.सी.पी. आदित्य ने उक्त स्पा सैंटर पर रेड की थी तथा वहां से कई लड़के लड़कियों को काबू किया गया था। इतना ही नहीं इनको संरक्षण देने वाले शिवसेना नेता रोहित जोशी पर भी मामला दर्ज कर लिया था। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!