Edited By Kamini,Updated: 17 Jun, 2024 02:28 PM
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है।
पटियाला (परमीत): ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर राज्य में बिजली की खपत कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने आज मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1 से 15 जून तक पंजाब में बिजली की खपत में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जो मांग 11309 मेगावाट थी वह 15775 मेगावाट तक जा रही है। इससे राज्य की बिजली आपूर्ति संरचना पर भारी बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अब धान की कटाई का अंतिम चरण होने के कारण लोड और बढ़ना तय है और ऐसे में बिजली आपूर्ति ढांचा ध्वस्त होने का डर है। इसलिए बिजली की खपत कम करने के लिए तत्काल कदम उठाना जरूरी है। फेडरेशन के अध्यक्ष ने सी.एम. से अपील की है कि धान कटाई के अंतिम चरण की तिथि 25 जून तक बढ़ाने और सरकारी कार्यालयों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाए, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें, मॉल, शोरूम आदि बंद होने का समय शाम 7 बजे तय किया जाए, मुफ्त बिजली की नीति की समीक्षा की जाए और अति आवश्यक केंद्रीय पूल से 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराने का मामला केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के समक्ष उठाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here