Edited By Des raj,Updated: 23 Sep, 2018 05:07 PM

जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में अबोहर क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से क्लीन स्वीप किए जाने पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जाखड़ ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।
अबोहर (भारद्वाज): जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में अबोहर क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से क्लीन स्वीप किए जाने पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जाखड़ ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव में विजयी पताका लहराने के लिए कड़ी मेहनत और मतदाताओं से सीधा संपर्क कर पंचायत समिति के सभी 12 और जिला परिषद के दोनों जोन में शानदार जीत हासिल की है। इस चुनाव में कांग्रेस को विजयी दिलाने के लिए युवाओं ने कड़ी मेहनत की है।
मतदाताओं ने यह साबित कर दिया कि पिछले 10 साल के अर्से के दौरान अकाली-भाजपा गठबंधन ने अपने चहेतों को ही फायदा दिया है। आमजन की समस्याओं को उन्होंने दरकिनार कर दिया था। पिछले दिनों शिअद के प्रधान सुखवीर सिंह बादल ने हवा बनाने के लिए ताबड़तोड़ दौरे किये थे। ताकि अबोहर क्षेत्र में लाज बचाई जा सकी। लेकिन हालत यह रही कि अबोहर ही नहीं अलबता पूरे पंजाब में शिरोमणी अकाली दल की लुटिया बुरी तरह डूबी है। उन्होंने कहा कि आज का मतदाता काफी समझदार हो चुका है और उन्हें भावनाओं में बहाकर बरगलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए अगले पंचायती चुनाव में एक बार फिर शिरोमणी अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी को उसका असली स्थान दिखाया जाए।