गैंगस्टरों के Encounter के बाद मूसेवाला के पिता ने भरे मन से कही ये बात (Watch Video)
Edited By Vatika,Updated: 21 Jul, 2022 02:15 PM

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने वाले शार्प शूटर मन्नू कुसा और जगरूप रूपा
अमृतसरः दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने वाले शार्प शूटर मन्नू कुसा और जगरूप रूपा का गत दिवस पुलिस एनकाऊंटार में ढेर कर दिया गया। आज सिविल अस्पताल में ड़ॉक्टरों की टीम द्वारा उनका पोस्टामार्टम किया गया। इसी के चलते मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी अमृतसर के सिविल अस्पताल में पहुंचे, पुलिस ने मूसेवाला के पिता को शार्प शूटर की पहचान करने के लिए बुलाया है।
एनकाऊंटर के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत करते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा गैंगस्टरों का जो एकनकाऊंटर किया है, वह काबिले तारीफ है। पुलिस ने अपना काम बहुत सही किया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई बहुत लंबी है। 2 लोगों के मारे जाने से उनका सिद्धू पुत्र कभी वापिस नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरूआत है, अभी बहुत कुछ होना बाकी है।