Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2022 12:52 PM

भारत सरकार ने सिद्धू मूसेवाला के एस.वाई.एल. गीत पर रोक लगाने के बाद एक और पंजाबी सिंगर के गीत पर सख्त फैसला लिया है।
चंडीगढ़ : भारत सरकार ने सिद्धू मूसेवाला के एस.वाई.एल. गीत पर रोक लगाने के बाद एक और पंजाबी सिंगर के गीत पर सख्त फैसला लिया है। सरकार ने कंवर ग्रेवाल के 'रिहाई' सांग पर भी बैन लगा दिया है। कंवर ग्रेवाल का यह गीत यू टयूब पर चल रहा था, जिसे कि भारत सरकार ने रोक लगा दी है। बता दें कि मशगूर सिंगर कंवर ग्रेवाल के सॉन्ग 'रिहाई' को भारत सरकार ने इसलिए बैन किया है क्योंकि यह गाना सिख कैदियों के रिलीज़ करने के सपोर्ट में था, जिस वजह से इस पर बैन का फैसला लिया गया।
हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज़ हुआ नया गाना 'एसवाईएल ' को यूट्यूब से हटा दिया गया था। सिद्धू के बाद अब सरकार ने पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल के सॉन्ग 'रिहाई' को भी बैन कर दिया है।