2 लड़कियों के विवाह मामले में जत्थेदार का बड़ा Action

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Sep, 2023 05:46 PM

action of akal takhat sahib jathedar on gay marriage in bathinda

जत्थेदार ने कहा कि 2 लड़कियों का विवाह सिख रहित मर्यादा के उल्ट तो है ही बल्कि गैरप्राकृतिक भी है।

अमृतसर: बठिंडा के गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब कैनाल कॉलोनी, मुलतानिया रोड में गत दिनों 2 लड़कियों के आपसी विवाह की घटना को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने अनैतिक और धार्मिक तौर पर घोर उल्लंघन करार दिया है। इस आनंद कारज में शामिल गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी हरदेव सिंह, ग्रंथी अजैब सिंह, रागी सिकंदर सिंह, तबला वादक सतनाम सिंह और गुरुद्वारा कमेटी के सारे कामकाजों को तुरंत रोकने का आदेश दिया है। 

जत्थेदार ने कहा कि 2 लड़कियों का विवाह सिख रहित मर्यादा के उल्ट तो है ही बल्कि गैरप्राकृतिक भी है। उन्होंने पूरे संसार की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, ग्रंथी, रागी और प्रचारकों को इस गलत रूझान को ध्यान में रखते हुए सचेत रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिखों को अपने सारे कारज सिख रहित मर्यादा के अनुसार ही करने चाहिएं। इस घटना के बारे में जत्थेदार ने एक धार्मिक सब-कमेटी बना कर जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा करने के लिए भी कहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!