Edited By Vatika,Updated: 28 Dec, 2024 11:31 AM
स्थानीय शहर से गुजरते बठिंडा जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटियाला रोड स्थित वेयर हाउस के गोदामों
भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर से गुजरते बठिंडा जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटियाला रोड स्थित वेयर हाउस के गोदामों के पास देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि स्थानीय शहर से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग पर भवानीगढ़ से पटियाला जाते समय देर रात उन्हें पटियाला रोड पर स्थित वेयर हाउस के गोदामों के पास एक व्यक्ति का शव मिला। उन्होंने बताया कि शव का सिर बुरी तरह कुचला होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उक्त व्यक्ति, जिसकी उम्र करीब 45 से 50 वर्ष है, को हाईवे पर जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के कपड़ों से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। इसलिए उक्त व्यक्ति की पहचान के लिए उसके शव की तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट की गईं और उसके शव को अगले 72 घंटों के लिए संगरूर सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखा जाएगा।