Edited By Vatika,Updated: 13 Jan, 2025 02:48 PM

उन्होंने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
होशियारपुर: होशियारपुर के थाना चब्बेवाल अधीन आते गांव जेजो में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्राले के ब्रेक फेल होने के कारण ट्राला एक घर से जा घुसा। आपको बता दें कि ट्रेलर हिमाचल से पंजाब आ रहा था और जैसे ही वह जेजो के पास पहुंचा तो उसके ब्रेक फेल होने के कारण ड्राईवर द्वारा उसे एक घर में जा घुस दिया गया।

गनीमत यह रही कि ट्रॉली से किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन मकान पूरी तरह से ढह गया और ट्रॉली ने एक राहगीर की मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे ASI ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तथा उन्होंने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।