Edited By Vatika,Updated: 19 Mar, 2022 10:27 AM

फ़िरोज़पुर में हुए भयानक हादसे दौरान एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत होने की
फिरोजपुर(सन्नी): फ़िरोज़पुर में हुए भयानक हादसे दौरान एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत होने की ख़बर सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शी रोहन नामक नौजवान ने बताया कि स्थानीय खाई वाले अड्डे नज़दीक गत शाम एक साइकिल सवार ट्रक नीचे आ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई।
रोहन ने बताया कि सड़क पर एक आटो ने पहले साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिस कारण साइकिल सवार के पास से गुज़र रहे एक ट्रक के पिछले टायर नीचे आ गया। ट्रक साइकिल सवार को कई मीटर तक घसीटता रहा। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई। फ़िलहाल साइकिल सवार की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से लाश को अपने कब्ज़े में ले लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।