Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2025 05:20 PM

पुलिस को मुखबरी करने की रंजिश के चलते मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 9 बदमाशों द्वारा एक युवक की कनपटी पर पिस्तौल रखकर अपहरण करके उसके साथ मारपीट करने के आरोप में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने करीब 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फिरोजपुर (कुमार, परमजीत,आनंद) : पुलिस को मुखबरी करने की रंजिश के चलते मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 9 बदमाशों द्वारा एक युवक की कनपटी पर पिस्तौल रखकर अपहरण करके उसके साथ मारपीट करने के आरोप में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने करीब 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. अयूब मसीह ने बताया कि शिकायतकर्ता सुनील पुत्र विरसा वासी गोल बाग फिरोजपुर ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत और बयानों में बताया है कि उसने अपने चाचा के बेटे को रोटी देने के लिए जाना था जो नीलकंठ मंदिर सोकड़ नहर पर अपने दोस्त को फोन कर रहा था तो इतने में राणा पुत्र सतपाल जिसके पास पिस्तौल था के साथ 3 मोटरसाइकिलों पर 5 अज्ञात युवक आए जो खाली हाथ थे।
राणा ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसको मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और बॉर्डर रोड पर एक गाड़ी में बिठा कर उसको लूथरा की नहर पर ले गए। जहां गांधी पुत्र सोनू, रोहित, प्रभु पुत्र पप्पू, कमल भट्टी अभी पुत्र बाबा गोबा और 5 अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार शिकायतकर्ता की भाभी नीलम आरोपी नीलू और उसके साथियों की पुलिस को मुखबरी करती है।अयूब मसीह ने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है ।