Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Feb, 2025 05:08 PM

स्थानीय शहर से समाना को जाने वाली मुख्य सड़क पर आज एक कैंटर और ट्रक ट्राले के बीच हुई भीषण टक्कर में कैंटर चालक की मौत हो जाने तथा ट्रक ट्राले के चालक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
भवानीगढ़ (कांसल) : स्थानीय शहर से समाना को जाने वाली मुख्य सड़क पर आज एक कैंटर और ट्रक ट्राले के बीच हुई भीषण टक्कर में कैंटर चालक की मौत हो जाने तथा ट्रक ट्राले के चालक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
घटना की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी लविश कुमार लूथरा ने बताया कि आज भवानीगढ़ की तरफ से समाना जा रहे खल से भरा एक कैंटर के सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर समाना की तरफ से आ रहे रेत से भरे ट्रक ट्राले से टकर हो गई। हादसे में खल से भरे कैंटर के परखच्चे उड़ गए और कैंटर चालक लखवीर सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी गांव मतोई जिला मालेरकोटला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक-ट्राले के चालक अवतार सिंह पुत्र बोहड़ सिंह निवासी फरीदकोट को भी चोटे लगने से घायल हो गया। सड़क सुरक्षा बल ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
