Edited By Kamini,Updated: 10 Sep, 2024 07:23 PM
सवारियों से भरी एक बस के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना है।
संगरूर : भवानीगढ़ में सवारियों से भरी एक बस के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीआरटीसी के बुढलाडा डिपो की एक बस भवानीगढ़ से पटियाला जाते समय नेशनल हाईवे पर गांव चन्नों बस स्टैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बस के सामने कैंटर आने से हुआ और कैंटर को बचाने के चक्कर में बस नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई और पानी के गड्ढों में फंस गई। हालांकि हादसे के दौरान बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
शोर सुनकर मौके पर आम लोग जुट गए और ट्रैक्टरों की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद यात्रियों का हाल जानने के लिए कालाझार टोल प्लाजा की कोई रिकवरी वैन या प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आम लोगों ने ट्रैक्टर से बस को बाहर निकाला। दुर्घटनाग्रस्त बस बुढलाडा डिपो की थी जो शिमला की ओर जा रही थी और इसका मुख्य कारण यह है कि चन्नो बस स्टैंड पर कट के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here