Edited By Kamini,Updated: 06 Feb, 2025 07:17 PM
![a programme for revision updating of voter lists has been released](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_17_35_461017626voter-ll.jpg)
पंजाब में मतदाता सूचियों में संशोधन को लेकर अहम खबर सामने आई है।
चंडीगढ़ : पंजाब में मतदाता सूचियों में संशोधन को लेकर अहम खबर सामने आई है। पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने 05.02.2025 को जारी अपने पत्र के माध्यम से बताया कि जिला परिषदों और पंचायत समिति के आम चुनावों के मद्देनजर आयोग ने जिलों में मतदाता सूचियों के संशोधन/अपडेशन के लिए एक कार्यक्रम जारी किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने आज यहां बताया कि मतदाता सूचियों संबंधी कार्यक्रम 10.02.2025 को प्रकाशित किया जाएगा (मौजूदा ग्राम पंचायत के लिए अपडेशन मतदाता सूची 4.09.2024 को प्रकाशित की गई थी)। किसी भी प्रकार की आपत्ति या दावा दाखिल करने की प्रक्रिया 11 से लेकर 18 फरवरी 2025 तक होगी। दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 27 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। संशोधित पूरक मतदाता सूची 3 मार्च 2025 को प्रकाशित की जाएगी।
आगे बताया कि विशेष संशोधन-2025 का मुख्य उद्देश्य नए पात्र मतदाताओं तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से छूट गए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करना है, जो एक मार्च 2025 को मतदाता बनने के पात्र हैं। विशेष संशोधन- 2025 का एक अन्य उद्देश्य मतदाता विवरण में संशोधन, विलोपन या सुधार के अवसर प्रदान करना है। 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) और 15 फरवरी 2025 (शनिवार) को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-सह-उप-मंडल मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में वोटों के पंजीकरण, विलोपन और स्थानांतरण के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। सभी डिप्टी कमिश्नरों-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, जो सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा सकता है ताकि सभी पात्र मतदाता समय पर अपना पंजीकरण करा सकें। यह आम जनता की जानकारी के लिए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here