Edited By Radhika Salwan,Updated: 22 Jun, 2024 03:13 PM
मुकेरियां के नौशहरा गांव के एक व्यक्ति की आर्मीनिया में मौत की खबर सामने आई है।
मुकेरियां- मुकेरियां के नौशहरा गांव के एक व्यक्ति की आर्मीनिया में मौत की खबर सामने आई है। मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार (43) छह माह पहले घर की गरीबी दूर करने के लिए आर्मीनिया गये थे। वह आर्मीनिया में एक फल की दुकान पर काम करता था। वह अन्य दिनों की तरह कल दुकान पर काम कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार दुकान में घुस गई।
यह हादसा इतना भयानक था कि हादसे में दुकान की खिड़कियां उड़ गईं और दुकान में काम कर रहा सुनील कुमार इसकी चपेट में आ गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस बीच आर्मीनिया में समाज सेवी संस्थाओं की ओर से उनके शव को पंजाब भेजने की कोशिशें की जा रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सुनील कुमार के घर की हालत बहुत खराब है और पंजाब सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए ताकि परिवार का गुजारा हो सके।