Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jul, 2022 08:00 PM

सहकारी शूगर मिल भोगपुर में बिजली बनाने के लिए लगाया गया करोड़ों रुपए का प्लांट जल कर राख हो गया।
भोगपुर (सूरी): सहकारी शूगर मिल भोगपुर में बिजली बनाने के लिए लगाया गया करोड़ों रुपए का प्लांट जल कर राख हो गया। बता दें कि इस प्लांट की टर्बाइन मिल की तीसरी मंजिल में स्थित थी, जहां पर आग लग गई और ये आग धीरे-धीरे दूसरी मंजिल पर भी आ पहुंची। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद घटना सबंधी जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयत्न कर रही है। वहीं मिल के चेयरमैन परमवीर सिंह पम्मा ने बताया कि उक्त आगजनी के कारण हुए नुक्सान बारे अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।