Edited By Urmila,Updated: 14 Apr, 2025 05:35 PM

आज के कलियुग में खून भी सफेद हो गया है, क्योंकि जिस पिता ने अपने बेटे को गोद में उठाकर इतना बड़ा किया कि वह बुढ़ापे में सहारा बनेगा।
नाभा (राहुल खुराना) : आज के कलियुग में खून भी सफेद हो गया है, क्योंकि जिस पिता ने अपने बेटे को गोद में उठाकर इतना बड़ा किया कि वह बुढ़ापे में सहारा बनेगा। लेकिन अब कलियुग समय में बेटा ही अपने पिता का हत्यारा बन जाएगा, इसका अंदाजा शायद मृतक पिता को भी नहीं था। मृतक साहिब सिंह के साथ उसका बेटा कुलदीप सिंह अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था और आज तो हद हो गई जब कुलदीप सिंह ने मामूली कहासुनी पर अपने ही पिता की हत्या कर दी, जिसमें कुलदीप सिंह की मां ने भाग कर जान बचाई। बुजुर्ग मां ने बताया कि उसका बेटा कलदीप सिंह ईंट लेकर उसके पीछे भागने लगा तो वह अपनी जान बचाने के लिए भागी और बाद में उसके बेटे ने उसके पति की हत्या कर दी। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस झगड़े में हत्यारा कुलदीप सिंह भी घायल हो गया, जिसका नाभा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस अवसर पर मृतक साहिब सिंह की पत्नी हरवंत कौर व मृतक साहिब सिंह के भाई राज सिंह ने बताया कि उसका बेटा कुलदीप सिंह अक्सर घर में लड़ाई-झगड़ा करता रहता था, लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने अपने पिता को ईंटें मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी ने कहा कि उसने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा कि उसका पति बिस्तर पर लेटा हुआ था और यह बात जानते हुए भी बेटा गाली-गलौज कर रहा था जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।
इस मौके पर नाभा सदर थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह समराओ ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें मृतक साहिब सिंह के बेटे कुलदीप सिंह को भी चोटें आईं हैं और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here