कनाडा में पंजाबी एक बार फिर लहराएंगे अपना परचम, संघीय चुनावों में 65 उम्मीदवार मैदान में

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 05:59 PM

65 punjabi candidates contesting in canada s federal elections

कनाडा में पंजाबी एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कनाडा में 28 अप्रैल को होने जा रहे संघीय चुनावों में पंजाबी मूल के 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जोकि अपनी-अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

पंजाब डैस्क : कनाडा में पंजाबी एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कनाडा में 28 अप्रैल को होने जा रहे संघीय चुनावों में पंजाबी मूल के 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जोकि अपनी-अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 2021 में 45 पंजाबी उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें से 17 हाऊस आफ कामन्स पहुंचे थे। जबकि इस बार बढ़ 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पंजाबी मूल के सभी उम्मीदवार प्रमुख संघीय दलों लिबरल पार्टी, कंजर्वेटिव पार्टी, न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी और ग्रीन पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ स्वतंत्र उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव लड़ने वालों में मौजूदा सांसद कमल खेरा, जिक (लिबरल) फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह उद्योग मंत्री अनीता आनंद ओकविला से फिर से चुनाव लड़ रही हैं, एनडीपी अध्यक्ष जगमीत सिंह बर्नबी सेंट्रल सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि पूर्व मंत्री और मौजूदा वरिष्ठ सांसद बर्दिश छग्गर भी वाटरलू से फिर से मैदान में हैं। लिबरल ने डोरुअल लाचिन लासेले से अंजू ढिल्लों, ब्रैम्पटन सेंटर से अमनदीप सोढी, एडमोंटन साउथईस्ट से अमरजीत सिंह सोही, कैलगरी मैकनाइट से जॉर्ज चहल, फ्लीटवुड पोर्ट केल्स से गुरबक्स सैनी, रिचमंड ईस्ट स्टीवटन से परम बैंस, सरे सेंटर से रणदीप सराय, ब्रैम्पटन ईस्ट से मनिंदर सिद्धू, ब्रैम्पटन नॉर्थ से रूबी सहोता, ब्रैम्पटन साउथ से सोनिया सिद्धू, विन्निपेग सेंटर से राहुल वालिया, सरे न्यूटन से सुख धालीवाल, वैंकूवर किंग्सवे से अनुज के गिल और मिसिसॉगा माल्टन से इकविंदर सिंह गहीर को मैदान में उतारा है। 

जबकि कंजर्वेटिवों ने स्कारबोरो नॉर्थ से गुरमीत संधू, ब्रैम्पटन सेंटर से तरण चहल, ब्रैम्पटन ईस्ट से बॉब दोसांझ सिंह, ब्रैम्पटन नॉर्थ से अमनदीप जज, विंडसर वेस्ट से हरब गिल, एडमोंटन गेटवे से टिम उप्पल, एडमोंटन साउथईस्ट से जगशरण सिंह महल, कैलगरी ईस्ट से जसराज हल्लन, कैलगरी मैकनाइट से दलविंदर गिल, कैलगरी स्काईव्यू से अमनप्रीत एस गिल, एबॉट्सफोर्ड साउथ लैंगली से सुखमन गिल, डेल्टा से जेसी सहोता, फ्लीटवुड पोर्टकिल्स से सुख पंधेर, सरी सेंटर से राजवीर ढिल्लों, ब्रैम्पटन साउथ से सुखदीप कंग, ब्रैम्पटन वेस्ट से अमरजीत गिल, मिसिसॉगा माल्टन से जसप्रीत संधू, मिल्टन ईस्ट हैल्टन से परम गिल, गुएल्फ से गुरवीर खैरा, ऑक्सफोर्ड से अर्पण खन्ना, सरे न्यूटन से हरजीत सिंह गिल और वैंकूवर फ्रेजररिवर से अवि नय्यर को मैदान में उतारा है। इनके अलावा, पंजाबी एनडीपी, ग्रीन पार्टी के टिकट पर और स्वतंत्र रूप से भी चुनाव लड़ रहे हैं। दिग्गजों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी चुनावी मैदान में हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!