Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2023 04:51 PM

कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया के बहनोई पर हुए फायरिंग मामले में जालंधर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जालंधर : कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया के बहनोई पर हुए फायरिंग मामले में जालंधर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुरमेज सिंह, जोकि कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया का जीजा है, पर हुई फायरिंग मामले में संलिप्त 2 शूटरों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरमेज सिंह पर 22 अक्तूबर को लांबड़ा के गांव अठोला में उस समय हमला किया गया था, जब वह खेतों से वापस लौट रहा था। इस दौरान गुरमेज सिंह को शूटरों ने 3 गोलियां मारी थीं। जिसके बाद थाना लांबड़ा की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चंडीगढ़ फरार हो गए थे, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से थार गाड़ी, तीन पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस मामले में हुसनदीप के पिता हरविंद्र सिंह, उसका साथी अमनदीप और नौकर विजय मसीह भी शामिल है, जिसके बाद पुलिस ने उक्त तीनों को भी नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के बटाला के गांव शाहबाद के रहने वाले शूटर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और अमृतपाल सिंह, हुसनदीप के पिता हरविंद्र सिंह, उसके साथी अमनदीप सिंह और नौकर विजय मसीह के रूप में हुई है। आरोपियों ने विदेश में बैठे गैंगस्टर हुसनदीप सिंह से 26 लाख रुपए की सुपारी ली थी, जिसमें से पहली किश्त 50 हजार रुपए लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।