Edited By Urmila,Updated: 20 Jan, 2025 06:09 PM
थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने गांव टिवाना कलां में छापेमारी कर एक ही परिवार के 4 सदस्य को 5000 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
जलालाबाद (बजाज): थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने गांव टिवाना कलां में छापेमारी कर एक ही परिवार के 4 सदस्य को 5000 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सहायक थानेदार अमरीक सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे, जब वह नए बिजली घर जलालाबाद के सामने पहुंचे तो मुखबिर ने गाड़ी रोककर सूचना दी कि गुरनाम सिंह उर्फ गामी पुत्र ठाकुर सिंह, राजिंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, अजय सिंह पुत्र गुरनाम सिंह तथा स्वर्णा रानी पत्नी गुरनाम सिंह निवासी टिवाणा कलां जोकि नशीली गोलियां बेचने का काम करते हैं और इस समय नशीली गोलियां बेच रहे हैं।
सूचना भरोसेयोग और इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस पार्टी ने छापा मारा और इन व्यक्तियों को 5,000 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कारवाई करते हुए गुरनाम सिंह, राजिंदर सिंह, अजय सिंह और स्वर्णा रानी के खिलाफ पुलिस स्टेशन सिटी जलालाबाद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22/61/85 के तहत मामला नंबर 8 तारीख 19-01-2025 दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here